Punjab: पटियाला में पुलिस ने हटाया किसानों का धरना, कई नेता हिरासत में लिए
Punjab: पटियाला में 5 दिन से चल रहे गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के धरने को पुलिस ने उठाते हुए कई किसान नेताओं को हिरासत में भी ले लिया है. इसके साथ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके 4 अन्य साथियों की भूख हड़ताल को भी खत्म करवाया. डल्लेवाल को अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए दाखिल करवाया है. अमन शांति बहाल रखने के लिए पटियाला पुलिस ने पहले…