Varanasi Viral Fever की आहट से सहमा, 20 नवंबर तक सामान्य सर्जरी टालने का निर्देश
Varanasi Viral Fever की आहट से सहम गया है। मण्डल आयुक्त ने जिले में वायरल फीवर के प्रकोप को देखते हुए रूटीन भर्ती को रोकते हुए सभी वार्ड को वायरल बुखार के मरीजों के लिए प्रयोग में लाने का निर्देश दिया है। अस्पतालों को साफ किया गया है कि कोई भी वायरल फीवर का मरीज अस्पताल से वापस नहीं लौटना चाहिए। 48 घंटे से बुखार न आने पर डिस्चार्ज करें…