इस्राइल में फंसे वाराणसी के राहुल सिंह सकुशल वापस लौटे, परिवार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
Varanasi, इसराइल हमास युद्ध के बीच ऑपरेशन अजय के तहत सकुशल वतन वापस पहुंचे वाराणसी दुर्गाकुंण निवासी राहुल सिंह ने आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि वह येरुशलम के हेब्रू विश्वविद्य़ालय के शोध छात्र हैं। वहीं हमले की खबर सुनते ही पूरा परिवार चिंतित हो गया। दुर्गाकुंड निवासी राहुल सिंह के पिता अंबरिश सिंह ने पीएमओ में अपने बेटे के सकुशल वापस लौटने के लिए चिठ्ठी लिखी। बेटे से बातचीट न…