पुतिन की परमाणु धमकी को मजाक समझने की गलती न करें, बल्कि….- रूसी नेता ने दी चेतावनी
रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक ग्रिगोरी यवलंस्की ने कहा है कि पुतिन की परमाणु धमकी कोई मजाक नहीं है बल्कि वास्तविक है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मौजूदा हालात को देखते हुए पुतिन की परमाणु धमकियों को कोरी धमकी समझना बेवकूफी होगी. पुतिन जब परमाणु बम इस्तेमाल करने की धमकी देते हैं, तो वह सच में परमाणु हमला करने की धमकी दे रहे होते हैं.…