‘दवा पर्चे पर ऊपर श्रीहरि लिखो…नीचे हिन्दी में क्रोसिन’, CM Shivarj की डॉक्टरों को यह कैसी सलाह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj singh chauhanने भोपाल में हिंदी की व्यापकता एक विमर्श कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में असंभव से दिखने वाले इस कार्य को संभव कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स से मरीज के पर्चे पर हिंदी में दवाई का नाम लिखने की अपील की। सीएम ने कहा, हिंदी में लिखने में क्या दिक्कत है। क्रोसिन (दवा) लिखना है…