Dengue मरीज पैनिक से बचें, 10,000 से ज्यादा है प्लेटलेट्स हो तो घबराने और चिंता की जरूरत नहीं
Dengue बुखार होने पर प्लेटलेट्स का स्तर तेजी से गिरता है। डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स गिरना तो आम है, लेकिन केवल प्लेटलेट काउंट का कम होना ही डेंगू का लक्षण नहीं है। ऐसे में डेंगू पीड़ितों को ये मानकर घबराना नहीं चाहिए कि उनका प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है। 10 हजार से अधिक प्लेटलेट काउंट हो तो पैनिक से बचना चाहिए। जांच कराकर इलाज करवाने से मरीज स्वस्थ…