कार्डिएक अरेस्ट से 24 साल की एक्ट्रेस Aindrila Sharma का निधन, 2 बार कैंसर को दे चुकी थीं मात
24 साल की बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का रविवार को निधन हो गया। बीती रात को उन्हें कई बार कार्डिएक अरेस्ट आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उनका कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) भी किया था। इस बीच उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। आखिरकार दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर उन्होंने दम दोड़ दिया। एंड्रिला दो बार कैंसर को भी मात दे चुकी थीं। उन्हें…










